UP ByElections 2023: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव का एलान बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कर दिया है. इसके बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. लेकिन इस दौरान एक बार यूपी विधानसभा चुनाव (UP ByPolls) के बाद राज्य में हुए उपचुनावों पर नजर डालते हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद तीन लोकसभा और तीन विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव हुआ है. इन सभी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन और बीजेपी (BJP) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला हुआ, हालांकि एक लोकसभा सीट पर बीएसपी (BSP) ने भी उम्मीदवार उतारा था.


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद पहला उपचुनाव जून 2022 में हुआ. रामपुर लोकसभा उपचुनाव आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई थी. इसपर बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के आसिम रजा को मात दी. इस दौरान आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर हुआ. बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ उपचुनाव में हराया था. 


UP News: यूपी में 35 लाख युवाओं को जल्द बांटे जाएंगे टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर


इन उपचुनाव का रिजल्ट
इसके बाद नवंबर 2022 में लखीमपुर के गोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी के दिवंगत विधायक के बेटे अमन गिरी ने यहां सपा के विनय तिवारी को हराया था. बीजेपी प्रत्याशी ने करीब 38 हजार वोट के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद दिसंबर 2022 में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, ये सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई थी. यहां नेताजी की बहू डिंपल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 2.88 लाख के भारी अंतर से हराया था. 


इसी दौरान दिसंबर 2023 में ही मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी विधायक रहे विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द होने की वजह से उपचुनाव हुआ. सपा गठबंधन से इस सीट पर रालोद ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की. इसी दौरान रामपुर विधानसभा सीट पर आजम खान की सदस्यता जाने के बाद उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने आकाश सक्सेना और सपा ने आसिम रजा को प्रत्याशी बनाया था. यहां बीजेपी के आकाश सक्सेना ने 33 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.