Bypolls Results 2022: रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली हार पर सपा के दिग्गज नेता आजम खान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जीत को हार में बदला गया. वहीं रामपुर की हार पर अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि इस तरह के चुनाव नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ रहा है. रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्यान श्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा को हरा दिया है. 


सपा पर दर्ज की बड़ी जीत
रामपुर सीट पर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां से बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने बड़ी जीत दर्ज कर सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने यहां 3,67,104 वोट हासिल किए जबकि सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने 3,25,056 वोट हासिल किए. हालांकि शुरूआत के तीन राउंड की गिनती तक दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. पहले दो राउंड तक तो सपा के आसिम राजा यहां करीब 3 हजार वोट से आगे थे. लेकिन इसके बाद तीसरे राउंड की गिनती में बीजेपी ने बढ़त बना ली. लेकिन इसके बाद समीकरण तेजी से बदले और सपा प्रत्याशी ने धीरे-धीरे करीब 15 हजार से ज्यादा वोट की लीड ली. 


आसिम राजा ने लगाया ये आरोप
वहीं लोकसभा उपचुनाव पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा ने आरोप लगाया है कि रामपुर में चुनावों को हथिया लिया गया. लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया. जहां 600 मतदान डाले जाने थे, वहां चार वोट डाले गए. जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए. लोग चुनाव के लिए इतने उदासीन नहीं हैं. 


ये भी पढ़ें


Rampur Bypolls Result 2022: आजम खान के गढ़ में BJP ने लगाई सेंध, घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी पर दर्ज की बड़ी जीत


Presidential Election 2022: BSP को BJP की 'बी' टीम बताए जाने पर भड़की मायावती, विरोधियों को दिया करारा जवाब