UP उपचुनाव के रिजल्ट के दिन जयंत चौधरी के लिए खुशखबरी, RLD के पक्ष में पहला रुझान
UP ByPolls के परिणाम आना शुरू हो चुके हैं. मतगणना के पहले रुझाना आना शुरू हो चुके हैं. 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी.
![UP उपचुनाव के रिजल्ट के दिन जयंत चौधरी के लिए खुशखबरी, RLD के पक्ष में पहला रुझान UP ByPolls results have started coming know in whose favor the first trends came bjp vs samajwadi party UP उपचुनाव के रिजल्ट के दिन जयंत चौधरी के लिए खुशखबरी, RLD के पक्ष में पहला रुझान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/dd3cc621de26907dc3dcf654c5a389ca1732328902344275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP ByPolls Results 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. यूपी में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में सीधा मुकाबला है. ठीक सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम का ताला खोला जाएगा. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे दिखाई दे रही है. पहला रुझान बीजेपी नीत NDA के पक्ष में आया है. पोस्टल बैलट की गिनती में मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोकदल की मिथलेश पाल आगे चल रहीं हैं. वहीं करहल सीट से समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ सीट से नसीमा सोलंकी आगे हैं. इसके साथ ही मझवां से बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य आगे हैं. शुरुआती रुझानों में 6 सीटों पर बीजेपी और 3 पर सपा आगे है.
बता दें कि यूपी की नौ सीटों पर करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. 20 नवंबर को इन सभी सीटों पर वोट डाले गए थे. हालांकि इस दिन कुछ सीटों पर सपा और बीजेपी के बीच जमकर घमासान देखने को मिला. सपा ने मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. सपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत भी की है और इन सीटों पर हुए चुनाव को रद्द कराने तक की मांग की.
यूपी उपचुनाव में वोटिंग के दौरान इस बार काफी विवाद भी देखने को मिला. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग करने से रोका. पुलिस ने उन्हें पोलिंग बूथ तक ही नहीं जाने दिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो वीडियो तक शेयर किया. जो मीरापुर की ककरौली का बताया जा रहा है. जिसमें एक दारोगा हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को रोक रहा है सामने की ओर कुछ महिला मतदाता है.
UPPSC RO/ARO Exam को लेकर बड़ी खबर, परीक्षा को लेकर जल्द हो सकता है ये अहम फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)