UP News: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpur Bypolls) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अब तक अपने उम्मीदवार का नाम तो घोषित नहीं किया है लेकिन एक बड़ा फैसला करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है. पार्टी ने शाक्य बिरादरी से आने वाले आलोक शाक्य (Alok Shakya) को मैनपुरी का जिलाध्यक्ष घोषित किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने चाचा रामगोपाल यादव से मिलने गए थे उसके बाद ऐसी अटकलें हैं कि सपा तेज प्रताप सिंह यादव (Tej Pratap Singh Yadav) को उम्मीदवार बना सकती है.
आलोक शाक्य की नियुक्त इसलिए है अहम
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की स्वीकृति से आलोक शाक्य (पूर्व मंत्री) निवासी भोगांव मैनपुरी को जनपद मैनपुरी का जिलाध्यक्ष नामित किया गया है.' मैनपुरी में शाक्य बिरादरी के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, इस सीट पर शाक्य और ठाकुर समाज की भी व्यापकता है. वैसे तो सबसे अधिक मतदाता यादव बिरादरी से हैं जिनकी संख्या 3.5 लाख है, लेकिन शाक्य मतदाताओं का आंकड़ा 1.60 लाख है और ऐसे में आलोक शाक्य की नियुक्ति शाक्यों के वोट को खींचने में मदद कर सकती है.
सुभासपा के उम्मीदवार का ऐलान
बीजेपी और सपा में जहां उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है वहीं सुभासपा ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने रमाकांत कश्यप को मैदान में उतारा है. मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए अभी सपा में तेज प्रताप सिंह यादव और बीजेपी में अपर्णा यादव के नाम पर चर्चा चल रही है. जबकि प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव सपा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद ही आगे फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें -