UP ByPolls 2024: गाजियाबाद में धीमी गति से क्यों हो रही वोटिंग? मतदाताओं ने बताई इसके पीछे की वजह
UP ByPolls 2024: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग देखने को मिली और अभी भी पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है. एबीपी न्यूज से मतदाताओं ने इसके पीछे की वजह बताई.
Ghaziabad ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जिसमें गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट भी शामिल है लेकिन सुबह 9:00 बजे तक गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग देखने को मिली और अभी भी पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यही वजह है कि एबीपी न्यूज़ की टीम इस क्षेत्र के मतदाताओं के पास पहुंची और उनसे जानने की कोशिश की कि आखिरकार पोलिंग बूथ पर मतदाता नदारत क्यों है.
पोलिंग बूथों पर लोगों के न पहुंचने की अलग-अलग वजह सामने आई लेकिन इस बार के उपचुनाव में कुछ लोगों ने पॉल्यूशन को भी वजह बताया लोगों का मानना है कि पॉल्यूशन की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पोलिंग बूथ दूर होने की वजह से जो बुजुर्ग हैं वह भी पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. युवा नौकरी पेशा वाले हैं तो वह अपने ड्यूटी पर चले गए हैं क्योंकि छुट्टी नहीं है इसलिए पोलिंग बूथों पर मतदाता कम नजर आ रहे हैं.
मतदान केंद्र क्यों नहीं पहुंच रहे वोटर्स?
जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथों पर उप चुनाव की वजह से भी ज़्यादा भीड़ इस लिए नहीं दिख रही क्यो की आज छुट्टी नहीं है. इस इलाक़े की मार्केट मंगलवार को बंद रहती है और आज मार्केट खुली है अब कारोबारी और दुकानदार दो दिन की छुट्टी नहीं करना चाहते है. वही जो युवा है वो दिल्ली नोएडा में नौकरी करते है वहाँ आज छुट्टी नहीं है और न ही प्रशासन ने कोई छुट्टी की घोषणा की. इस लिए युवा भी वोट डालने नहीं पहुँच पा रहे है.
वहीं कुछ मतदाताओं का मानना है कि पोलिंग बूथ काफी दूर बने हुए हैं यही वजह है कि जो सीनियर सिटीजन है वह पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. साथ ही स्मॉग की जो चादर है वह सुबह छाई हुई थी. इसलिए पॉल्यूशन को ध्यान में रखते हुए कई लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. यह भी एक बड़ी वजह है धीमी पोलिंग होने की.
ये भी पढ़ें: Watch: जेसीबी और छत पर चढ़कर उड़ा दिए 200 और 500 के नोट, हवा में बह गए 20 लाख रुपये