UP Bypolls 2024 Voting: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच सियासी हलचल तेज है. कुछ जगहों पर पुलिस के खिलाफ शिकायत मिली है. इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग के ओर से कार्रवाई की गई है. इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने की थी. अब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है. करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है. फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की ‘लूटतंत्र की राजनीति’ का हिस्सा हैं.'
डिप्टी सीएम ने कहा, 'सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है. उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है. अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी.' वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "इस सरकार ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है. ये लोगों को परेशान कर रहे हैं और यह सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है जो उनके खिलाफ वोट कर रहे हैं.'
भाजपा को शर्म आनी चाहिये... यूपी उपचुनाव में मचे बवाल के बीच बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव
कानूनी कार्रवाई की जाएगी- कमिश्नर
अजय राय ने कहा, 'हालांकि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, फिर भी इन पुलिस को तैनात किसने किया? पुलिस का उपयोग कौन कर रहा है? यह सरकार द्वारा किया जा रहा है इसलिए चुनाव आयोग को इस सरकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.' जबकि मतदान केंद्र पर हुए हंगामे पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा, "हमें शिकायत मिली है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
5 पुलिसकर्मियों के निलंबन पर कमिश्नर ने कहा, 'हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. हमें सूचना मिली थी कि बाहर से लोग निर्वाचन क्षेत्र में घुस आए हैं. इसे देखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. (समाजवादी पार्टी द्वारा) ट्वीट का संज्ञान लेने के बाद निलंबन किया गया.'