UP Cabinet Expansion: यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की जोर शोर से चर्चा हो रही है, अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात भी की. माना जा रहा है कि योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है. अपना दल (एस) की तरह रालोद का मंत्री बनने के अलावा ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान के साथ ही भाजपा में शामिल कुछ और नेताओं को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
बता दें, विधानमंडल के बजट सत्र के बाद से ही योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. मंत्रिमंडल का विस्तार व्यापक फेरबदल की बजाय सीमित होने के आसार हैं. इसी बीच अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव ने योगी सरकार से एक नहीं मांग रख दी है और कहा है कि कायस्थ समाज हमेशा से बीजेपी के साथ खड़ा रहा है, ऐसी स्थिति में पिछले दिनों मशहूर कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष रहे राजू श्रीवास्तव के असमय निधन के बाद उनके भाई दीपू श्रीवास्तव को अब इसी निगम का अध्यक्ष बनाया जाना स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं राजू श्रीवास्तव
गौरतलब है कि अभिनेता और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को यूपी फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन बनाया गया था. कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं. फिर इसी बीच टीवी जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई. लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव असमय दुनिया से विदा हो गए. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. फैंस लंबे समय से राजू श्रीवास्तव के लिए दुआएं मांग रहे थे, लेकिन ये दुआएं काम नहीं आई और राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आखिरी सांस ली.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव डॉ मनोज श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ से या मांग की है कि मशहूर कॉमेडियन दिवंगत राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया जाए क्योंकि राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनका परिवार काफी दुखी है ऐसे में सरकार का कर्तव्य है कि उनके साथ खड़े रहे. राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव भी स्टैंडअप कॉमेडीयन है, और इस पद को वे बखूबी निभा भी सकते है.
ये भी पढ़ें: Haldwani News: हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक ने खुद बताया निर्दोष, DGP को पत्र लिखकर की ये मांग