UP Cabinet Expansion Highlights: योगी कैबिनेट में शामिल हुए ओपी राजभर सहित ये चार मंत्री, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ
Cabinet Expansion Live Highlights: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को शाम पांच बजे हुआ. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला कैबिनेट विस्तार था.
वहीं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद SBSP प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं. सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे."
तीसरी बार विधायक
मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाजी सीट से मौजूदा विधायक
जाट का राजनीतिक असर मुख्य रूप से पश्चिमी यूपी में पाया जाता है
यूपी की आबादी का लगभग 5 %
पश्चिमी यूपी (जाटलैंड) के कुल वोटों में करीब 17 %
18 लोकसभा सीटों पर जाट वोट बैंक असर
खासा असर - मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ
कुछ प्रभाव रहा है- बिजनौर, हापुड़, आगरा, हाथरस, गाजियाबाद, अमरोहा, सहारनपुर
यूपी की साहिबाबाद सीट से विधायक हैं
तीसरी बार के विधायक
माना जा रहा है कि CM योगी की पसंद हैं
गिनती बड़े ब्राह्मण नेताओं में होती है
UP में करीब 10-12% ब्राह्मण आबादी है
10 से ज्यादा सीटों पर इनका सीधा असर है
यूपी की साहिबाबाद सीट से विधायक हैं
तीसरी बार के विधायक
माना जा रहा है कि CM योगी की पसंद हैं
गिनती बड़े ब्राह्मण नेताओं में होती है
UP में करीब 10-12% ब्राह्मण आबादी है
10 से ज्यादा सीटों पर इनका सीधा असर है
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 4 नए मंत्रियों ने शपथ ली है. अब यूपी सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, रालोद विधायक अनिल कुमार, बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
योगी सरकार ने मंत्रिमंडल में रालोद विधायक अनिल कुमार ने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे पूरा करूंगा.
योगी सरकार के मंत्रिमंडल में बीजेपी से दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा को मंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और रालोद विधायक अनिल कुमार भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर सुभासपा (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "ये बड़ी जिम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है."
योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. राजभवन के गांधी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह होना है और इसके लिए बीजेपी MLC दारा सिंह चौहान, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री नंद गोपाल नंदी, नरेंद्र कश्यप, राकेश सचान समेत कई मंत्री राजभवन पहुंच गए हैं.
योगी के कैबिनेट विस्तार में रालोद विधायक अनिल कुमार भी शपथ लेने वाले हैं. रालोद विधायक अनिल कुमार दलित वोटों को सहेजने के लिए जरूरी माने जा रहे हैं. यूपी में 20.7% दलित हैं और कुल 20 करोड़ जनसंख्या में दलितों की 4 करोड़ 13 लाख आबादी है. लोकसभा के लिहाज से देखें तो राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर दलित मतदाताओं का असर है. यूपी के 10 जिलों में 25 से 30% आबादी है. वहीं 5 जिलों में 30 से 40% आबादी है.
यूपी में योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. इसे लेकर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि यूपी में होने वाला आज का मंत्रिमंडल विस्तार कमजोर होती बीजेपी की निशानी है, यहां सब बाहरियों को जगह दी जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल (2022-2027) के पहले विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के एमएलसी दारा सिंह चौहान तथा साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा समेत कम से कम चार मंत्रियों को शपथ दिलाये जाने की संभावना है.
लखनऊ - सभी भावी मंत्रियों को बुलाया गया सीएम आवास.दारा सिंह चौहान सीएम से मिलने पहुँचे.राजभर भी पहुँचे सीएम से मिलने
साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा तीसरी बार के विधायक हैं . सबसे पहले 15वीं विधानसभा में वह गाजियाबाद की सीट से चुनकर विधायक बने थे . उसके बाद 17वीं और 18वीं विधानसभा में वह साहिबाबाद की सीट से चुनकर विधायक आए हैं.
सुनील शर्मा की गिनती बड़े ब्राह्मण नेताओं में होती है ,तो वहीं उनको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों का बेहद करीबी भी माना जाता है
2017 के विधानसभा चुनाव में शर्मा सबसे अधिक वोटो से जीते थे इस दौरान उनका मार्जिन तकरीबन डेढ़ लाख वोटो का था वही 2022 की विधानसभा चुनाव में भी शर्माने सबसे अधिक वोटो से चुनाव जीता था इस दौरान वह करीब 2 लाख 14 हजार से अधिक मार्जिन से जीते थे.
सूत्रों का दावा है कि भाजपा से दो, सुभासपा से 1 और रालोद से 1 विधायक मंत्री बन सकता है. दावा है कि सुभासपा से ओपी राजभर, भाजपा से दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा और रालोद से अनिल कुमार मंत्री बनाए जा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक़ चार मंत्री लेंगे शपथ. चारों को फ़ोन चला गया है.चौथा चेहरा योगी की पसंद.
साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा बनेंगे मंत्री
आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से तो नहीं लेकिन उनके नेता का फोन आया था. लखनऊ में मंगलवार को शाम पांच बजे शपथ होगी.
योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि सरकार का मंत्री बनना हक है. कुछ तो परेशानी है सरकार को . सरकार की कमजोरी दिखती है चुनाव आ रहा है और मंत्रीमंडल विस्तार हो रहा है.सबसे ज्यादा परिवारवादी लोग बीजेपी में है.
रामपुर: भाजपा विधायक आकाश सक्सेना अभी रामपुर में ही हैं उनको मंत्रिमंडल में शामिल होने की अभी कोई कॉल नहीं आई है।
योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम पाँच बजे होगा. ओमप्रकाश राजभर के अलावा दारा सिंह चौहान बन सकते हैं मंत्री. साथ ही आरएलडी से एक मंत्री ले सकता है शपथ. आरएलडी कोटे से मुज़फ़्फ़रनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से विधायक अनिल कुमार मंत्री बन सकते हैं . इसके अलावा भाजपा से दो नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं. रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना को भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है.
यूपी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. हमारी कोई मांग नहीं है. यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है."
बैकग्राउंड
Yogi Cabinet Expansion Highlights: देश के सबसे बडे़ राज्य उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सूत्रों की माने तो मंगलवार शाम पांज बजे राजभवन में तीन मंत्रियों का शपथ ग्रहण तय है. हालांकि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. लेकिन इस बीच उनके एक बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है.
जब मीडिया ने मंगलवार को ओम प्रकाश राजभर से कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.' जब उनसे पूछा गया कि वह कौन सा विभाग चाहते हैं, तब उन्होंने कहा, 'हमारी कोई मांग नहीं है. यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है.'
हालांकि सुभासपा के अलावा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का बीते दिनों हिस्सा बनी आरएलडी को भी कैबिनेट में जगह मिलने की पूरी संभावना है. आरएलडी के विधायक अनिल कुमार के मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा बीजेपी से भी दारा सिंह चौहान और आकाश सक्सेना का नाम चर्चा में है.
गौरतलब है कि ये कैबिनेट विस्तार ऐसे वक्त में हो रहा है जब बीते दिनों ही राज्यसभा चुनाव संपन्न हुआ है और उस दौरान ओम प्रकाश राजभर के नाराजगी की खबरें खुब सुर्खियों में रही थी. हालांकि कई मौकों पर उन्हें इन खबरों का खंडन किया था. लेकिन अब एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन जारी है और इस बीच मंत्रीमंडल विस्तार का फैसला किया गया है.
बता दें कि राज्य में 13 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव हो रहे हैं. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे की बात भी लगभग फाइनल हो चली है. आरएलडी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान भी कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -