UP Politics: उत्तर प्रदेश में सुभासपा अब बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) गठबंधन में शामिल हो चुकी है. बीते दिनों दिल्ली (Delhi) में एनडीए के दलों की हुई बैठक में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने हिस्सा भी लिया. इसके बाद कई अटकलें तेज हो गई. सूत्रों ने दावा किया कि जल्द ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा और ओम प्रकाश राजभर उसमें मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसपर अब सुभासपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है. 


योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार और कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री पद मिलने पर ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. सुभासपा प्रमुख से जब इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ""उत्तर प्रदेश में जगह मिलेगी, उसमें कोई दो राय नहीं है. जल्द ही उसकी घोषणा होगी, उसकी जानकारी आप लोगों को होगी." जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाएगा? तब सुभासपा प्रमुख ने कहा, "अगर उससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो जरूर शामिल होंगे."



Uttarakhand News: उत्तराखंड में NH के किनारे से अतिक्रमण हटाने के आदेश, HC ने 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट


कौन-कौन होगा शामिल?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "कैबिनेट विस्तार होगा तो निश्चित शामिल होंगे. कुछ और साथी भी हैं. उन्हें भी जगह मिल सकती है. दारा सिंह चौहान समेत कुछ नेताओं के शामिल होने की संभावना है." दरअसल, बीते सुभासपा के बीजेपी से गठबंधन के बाद दारा सिंह चौहान ने भी घोसी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सपा छोड़कर दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद कई सपा और बसपा नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.


हालांकि बीते कई दिनों से यूपी में कैबिनेट विस्तार की अटकलें चल रही हैं. लेकिन अब इन अटकलों पर ओम प्रकाश राजभर ने जवाब दिया है. ओम प्रकाश राजभर के बयान से स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने कैबिनेट विस्तार के बाद योगी सरकार में मंत्री बनाया जाएगा.