UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की खबरों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर से सु्र्खियों में आ गए हैं. राजभर ने दावा किया है कि वो मंत्री जरूर बनेंगे. उन्होंने कहा कि हर चीज़ का एक मुहूर्त होता है. ये दिन भी जल्दी आएगा. इस दौरान उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A) पर भी तीखा हमला किया और कहा कि ये सब आपस में ही एक दूसरे को खत्म करने पर तुले हैं.  


करीब पांच महीने पहले ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए थे. तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि राजभर को योगी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि न तो अब तक यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है और न ही राजभर मंत्री बन पाए हैं. शुक्रवार को जब राजभर से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो आज नहीं तो कल मंत्री जरूर बनेंगे. 


कब मंत्री बनेंगे ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धैर्य रखिए मनोकामना पूरी होगी. हर चीज मुहूर्त होता है वह भी बहुत जल्द आएगा और मंत्री पद की शपथ भी होगी. राजभर ने दावा किया कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों मैं मंत्री जरूर बनूंगा. हालांकि जब उनसे तारीख को लेकर पूछा गया तो वो इस पर बोलने से बचते नजर आए. 


'इंडिया' गठबंधन पर भी किया हमला
राजभर ने इस दौरान 'इंडिया' गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि यूपी में सपा वाले हाथी को और हाथी वाले कांग्रेस को दौड़ा रहे हैं. ये सब लोग कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं. कांग्रेस जब खुद सत्ता में थी तो उन्होंने जातिवार जनगणना नहीं कराई थी, तब उन्होंने पिछड़ों के हक की वकालत नहीं की थी और न ही उनका हक दिया था. 


एनडीए में शामिल होने के बाद कई बार सुभासपा प्रमुख के मंत्री बनने को लेकर कयास लग चुके हैं. इससे पहले शारदीय नवरात्र के मौके पर मंत्रिमंडल विस्तार की जब बात आई थी, तब भी राजभर ने दशहरे तक इंतजार करने की बात कही थी और अब दीपावाली से पहले एक बार फिर उनके मंत्री बनने की अटकलें लगने लगीं. सूत्रों की मानें तो राजभर के साथ दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सीएम योगी को दिया आमंत्रण, प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे शामिल