UP News: एनडीए (NDA) में सुभासपा के शामिल होने के बाद राज्य में सियासी पारा हाई है. अब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की कैबिनेट में विस्तार की अटकलों हर दिन तेज होते जा रही है. सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वहीं कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच बैठकों का दौर भी तेज होते जा रहा है. 


सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार और राज्य के बीजेपी संगठन में महत्वपूर्ण फेरबदल की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष शनिवार को यूपी के दौरे पर आ रहे हैं. जहां बीएल संतोष संगठन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान आयोगों और निगमों में कार्यकर्ताओं के समायोजन को लेकर भी चर्चाएं होंगी. सूत्रों के अनुसार बीएल संतोष के साथ यूपी बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की भी बैठक होगी.


Ayodhya News: रामपथ के रास्ते में आ रही 18वीं सदी की मस्जिद की मीनार मामले पर सोमवार को सुनवाई, जानें- मामला?


बीजेपी दफ्तर में होगी बैठक
प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बीएल संतोष की बैठक शनिवार को सुबह दस बजे बीजेपी दफ्तर में हो सकती है. इसके अलावा बीएल संतोष और सीएम योगी के बीच मुलाकात होने की भी संभावना है. इन दोनों नेताओं की मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हो सकती है. हालांकि बीजेपी के कुछ और नेताओं को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है, खास तौर पर सपा से आए दारा सिंह चौहान के भी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें हैं.


हालांकि दारा सिंह चौहान अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसके अलावा कई और नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की संभावना अगले दो से तीन दिन में जताई जा रही है. राज्य में कई दिनों से ये अटकलें चल रही है. गौरतलब है कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी ओम प्रकाश राजभर मंत्री थे, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये गठबंधन तोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद भी छोड़ दिया था.