UP Cabinet Expansion: यूपी कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज होती जा रही है. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी एक्टिव भी हो गई है. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. इन दिग्गजों ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ बैठक की थी. सूत्रों के अनुसार, आज यानी गुरुवार को भी बैठक का सिलसिला जारी रहेगा.
सूत्रों के मुताबिक, यूपी में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच आज भी यूपी के सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान यूपी बीजेपी प्रभारी, मंत्रिमंडल विस्तार, लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि दोबारा एनडीए का हिस्सा बने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, सपा से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान और आकाश सक्सेना को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज
सीएम योगी समेत यूपी के इन तमाम दिग्गजों ने बुधवार को दिल्ली में अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई होगी. यूपी कैबिनेट विस्तार को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को फिर बयान देकर हलचल बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में यूपी के पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है.
सहयोगी दलों को सीट देने पर हो सकता है मंथन
राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां तेज हैं. बीजेपी के सहयोगी दल एक्टिव हैं और सीटों को लेकर भी बयान दिए जा रहे हैं. इस बैठक में निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) की सीटों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बीजेपी के ये तीनों ही दल अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारने की बात कह चुके हैं. ऐसे में अब सबकी नजरें बीजेपी पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें-