UP Cabinet Expansion News: उत्तर प्रदेश में पिछले 6 महीने से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ाई हुई थी. जिन लोगों के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनने की सुगबुगाहट थी वो लोग कई बार अलग-अलग तारीख भी बता चुके थे. पर अब मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि आज फाइनल हो जाएगी.  आज शाम 6:45 पर सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) से मिलने राज भवन पहुंचेंगे. राज भवन में राज्यपाल से मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर फाइनल मुहर लग जाएगी और आज ही तिथि का निर्णय भी हो जाएगा.


ये हो सकते हैं मंत्री
सूत्रों के मुताबिक इस मंत्रिमंडल विस्तार में 5 से 6 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है वहीं कुछ लोगों के विभाग बदलने की भी सुगबुगाहट है. इस विस्तार में दो नाम फाइनल माने जा रहे है जिसमें ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान शामिल है. हालांकि आकाश सक्सेना के नाम की भी चर्चा जोरों पर है जिन्होंने रामपुर में आजम खान के खिलाफ अभियान छेड़ा था और उन्हीं में से एक मामले में आज आजम खान जेल में हैं.


UP Politics: BSP सांसदों को खोजना होगा नया ठिकाना? इस सीट पर मायावती ने किया प्रत्याशी का एलान!


ओमप्रकाश राजभर ने विधानसभा सत्र के दौरान कही थी तीन दिसंबर के बाद मंत्री बनने की बात. ओमप्रकाश राजभर हालांकि इसके पहले भी कई बार अलग-अलग तारीख बता चुके हैं . पहले उन्होंने नवरात्रि के समय पर विस्तार की बात कही थी.


इसके बाद ओम प्रकाश राजभर ने दिवाली के पहले मंत्री बनने की चर्चा छेड़ी थी और फिर शीत कालीन विधानसभा सत्र के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने 3 तारीख के बाद मंत्री बनने की तारीख बताई थी. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम राजभवन जायेंगे. इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार पर फाइनल चर्चा मानी जा रही है.