UP Cabinet Meeting: कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच सीएम योगी आज मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर भी देंगे मंत्र
Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में सत्र की रणनीति पर मंथन हो सकता है.
UP Cabinet Expansion: योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. इस बीच आज यानी 28 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की बैठक बुलाई है. सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों से उनका रिपोर्ट कार्ड तलब कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4:00 बजे कैबिनेट मंत्रियों की बैठक लेंगे तो वहीं शाम 5:00 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों की भी बैठक लेंगे.
इस दौरान मंत्री अपने-अपने विभाग का प्रजेंटेशन देंगे. इसमें अब तक किए गए काम और अगले 3 माह की कार्ययोजना का ब्योरा सभी को बताना है. दरअसल, आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी बुलाया गया है. इस दौरान विकास कार्यों को गति देने के लिए अनुपूरक बजट भी जारी किया जाएगा.
अनुपूरक बजट को दी जाएगी मंजूरी
इस बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों को विधानसभा सत्र के दौरान पूरी हिदायत के साथ आने की नसीहत देंगे. इसके अलावा सरकार की योजनाओं को प्रभावी तौर पर अमल में लाने के लिए उन पर चर्चा भी कर सकते हैं.
बीजेपी और सहयोगी दलों की भी होगी बैठक
इसके अलावा आज भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक में शीतकालीन सत्र की रणनीति पर मंथन होगा. बीजेपी के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ-साथ अपना दल, निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक शामिल होंगे.
कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज
इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी शामिल होंगे. वहीं कैबिनेट विस्तार की बात करें तो सूत्रों का कहना है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और सपा छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान समेत दो अन्य नेताओं को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.