UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज (22 अगस्त) कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यूपी कैबिनेट की बैठक में 20 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की तैयारी है. शाम चार बजे 5 कालिदास पर कैबिनेट की बैठक होगी. धामपुर में टाइगर रिज़र्व, आगरा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र, छह डेयरी प्लांटों का संचालन पट्टे पर देने और प्रदेश में बायो डीज़ल के उत्पादन और बिक्री सहित कई प्रस्तावों को कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
उत्तर प्रदेश में आठ और तीर्थ विकास परिषद बनाए जाने पर भी कैबिनेट चर्चा कर सकती है. बता दें कि प्रदेश में पहले से चार तीर्थ विकास परिषद का गठन हो चुका है. अब योगी सरकार आठ और तीर्थ विकास परिषद गठन के प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा करनेवाली है. बौद्ध धर्म का विकास के लिए भी कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है. तीन बौद्ध आध्यात्मिक स्थल के लिए विकास परिषद का गठन करने की तैयारी में योगी सरकार है.
कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
कैबिनेट की सहमति हो जाने के बाद आठ और तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जाएगा. योगी सरकार शाकुम्भरी तीर्थ विकास परिषद गठित करेगी. शुक्र तीर्थ विकास परिषद भी बनाया जाएगा. गढ़ मुक्तेश्वर तीर्थ विकास परिषद, देवी पाटन टीथ विकास परिषद और गोरखपुर तीर्थ विकास परिषद का भी गठन होगा. योगी सरकार कैबिनेट की बैठक में जनता को राहत देनेवाले कई मुद्दों पर भी मुहर लगा सकती है. पिछली कैबिनेट की बैठक में 32 प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी. यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 को पारित कराने के संबंध में भी कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया.