(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चुनाव के बाद योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन फैसलों पर लग सकती है आज मुहर
Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
Yogi Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई सुबह है. सुबह ग्यारह बजे लोकभवन में ये बैठक होगी, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पास किए जाएंगे. इनमें औद्योगिक विकास, आईटी, नगर विकास, गृह, लोक निर्माण, कृषि, चिकित्सा शिक्षा विभाग शामिल हैं.
इसके अलावा कई नीतियों के ड्राफ्ट में संशोधन होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जिसमें इन सभी प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकते हैं. इसके अलावा यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर नीति को पास कराया जाएगा और उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा नीति पारित की जाएगी.
इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में निवेशकों को अनेक रियायतें प्रदान करने के लिए मौजूदा औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीतियों में भी बदलाव किया जाएगा. कानपुर आईआईटी में चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की स्थापना के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 50 करोड़ रुपये का अंशदान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज को उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में मिलेट्स पुनरुद्धार योजना को भी मंजूरी मिल सकती है. लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. बैठक में लोक निर्माण से लेकर नगर विकास आईटी और औद्योगिक विकास से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग लगाई जाएगी.
लोकसभा चुनाव की वजह से प्रदेश में पिछले करीब दो महीने से आचार संहिता लगी थी, जिसके वजह से ये प्रस्ताव और योजनाएं रुकी हुई थी, लेकिन अब चुनाव के नतीजे आ गए हैं जिसके बाद प्रदेश सरकार एक बार फिर से काम में जुट गई है. यूपी में इस बार बीजेपी को उम्मीद से कम सिर्फ 33 सीटों पर ही जीत मिली है. लोकसभा चुनाव का ये परिणाम बीजेपी के लिए भी बड़े झटके जैसा है.