(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Cabinet Meeting: अयोध्या में दीपोत्सव से पहले 9 नवंबर को योगी कैबिनेट की बैठक, जानें किन प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी
Cabinet Meeting: 9 नवंबर दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है.
Ayodhya Cabinet Meeting: 11 नवंबर को अयोध्या में होनेवाले दीपोत्सव से पहले यूपी कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. 9 नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है. गुरुवार सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में होगी. माना जा रहा है कि कैबिनेट का एजेंडा भी बुधवार तक जारी हो सकता है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में यूपी सरकार के मंत्री बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में जुटे मंत्रियों को भी कैबिनेट की बैठक में हाजिर रहने का फरमान जारी हुआ है.
एक बार फिर लखनऊ के बाहर कैबिनेट की बैठक
बता दें कि पहली बार नहीं है जब कैबिनेट की बैठक लखनऊ से बाहर होने जा रही है. 2019 में कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में कैबिनेट ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में योगी कैबिनेट की बैठक वाराणसी और मथुरा में भी हो सकती है.
चुनावी राज्यों से मंत्रियों को लौटने का मिला आदेश
9 नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन को मंजूरी भी मिल सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी समर में उतरे हुए हैं. चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी राम मंदिर का जोर शोर से मुद्दा उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने चुनावी राज्यों का स्टार प्रचारक बनाकर मैदान में उतारा है.
Aligarh Name Change: अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, अब इस नाम से जानी जाएगी तालानगरी!