Rozgar Mela 2023: 'हम तो रोजगार की बात करते हैं, लेकिन...', आजमगढ़ में अनिल राजभर का विपक्ष पर हमला
UP News: आजमगढ़ में श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने दावा किया कि सरकार रोजगार को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है. वह इस तरह के आयोजन कर रोजगार मुहैया करा रही है.
Azamgarh News: यूपी सरकार (UP Government) ने आजमगढ़ (Azamgarh) में गुरुवार से रोजगार मेले की शुरुआत की है और सरकार की योजना है कि इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके. आजमगढ़ में इसकी शुरुआत श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने की. अनिल राजभर ने दावा किया कि सरकार रोजगार को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है. वह इस तरह के आयोजन कर रोजगार मुहैया करा रही है. इसी के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर उन्होंने कोई खास जवाब नहीं दिया.
श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम तो रोजगार की बात करते हैं, लेकिन विपक्ष इन मुद्दों से भटक कर गलत बातें कर लोगों को भरमा रहा है. सरकार का वादा है कि जल्द ही हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे. 2024 चुनाव को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि हम हमेशा तैयारी करते रहते हैं. यह युवाओं के विकास और प्रदेश के विकास की तैयारी है.
फिलहाल इस सीट पर सपा का है कब्जा
अगर हम राजनीतिक महत्व की बात करें तो आजमगढ़ की जिस विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के मार्टिन गंज में रोजगार मेले की शुरुआत की गई है. इस सीट पर फिलहाल समाजवादी पार्टी का कब्जा है और बसपा के कद्दावर नेता रहे सुखदेव राजभर के पुत्र कमलाकांत राजभर समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2022 का चुनाव जीते हैं. इस सीट पर राजभर मतदाताओं की संख्या बहुत अधिक है. यह आजमगढ़ की लालगंज संसदीय सीट का हिस्सा है. 2019 की लोकसभा सीट बसपा के खाते में गई थी. ऐसे में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं ना कहीं 2024 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कमल खिलाने की तैयारी बीजेपी कर रही है.
यह भी पढ़ें:-