Sonbhadra News Today: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार (5 जनवरी) को सोनभद्र पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे को बड़ा खुलासा किया और समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. 


कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सीएम फेस को लेकर कहा कि यह सबका अपना अपना तरीका है. उन्होंने कहा कि हमने मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा, लेकिन वहां हमारा कोई सीएम चेहरा नहीं था. यह दिल्ली का जनता तय करेगी, उनका फैसला शिरोधार्य है.


'उन्हें जाति के दायरे में ना बांधे'
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर बीते दिनों कहा था कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार में अकेला चुनाव लड़ेंगे. उनके इस बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वे अपनी पार्टी चला रहे हैं, अगर उन्हें अकेले चुनाव लड़ना है तो लड़ें.


इसके अलावा बीते दिनों कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि राजभर हनुमान जाति के हैं. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि महापुरुषों को, हमारी संस्कृति और परंपराओं को, इसके अलावा जो हमारी पहचान है, उसको किसी जाति के दायरे में नहीं बांधना चाहिए. उन्होंने कहा कि महापुरुष हमारी धार्मिक आस्था के प्रतीक हैं और वे सबके हैं.


भागवत के बयान का किया बचाव
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनिल राजभर ने कहा, "मोहन भागवत ने कुछ कहा है, तो सबको अपने नजरिए से देखना और समझना चाहिए."


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने यह भी कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए वे खेल को बढ़ावा दे रहे हैं." उन्होंने कहा कि सोनभद्र के विधायक ने सबसे पहले विधायक खेल महाकुंभ कराया और विधायक भूपेंद्र चौबे ने इसकी अगुवाई की. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अनिल राजभर ने कहा कि खेल के मैदान पर अतिक्रमण होने पर प्रशासन को उसे खाली करना चाहिए.


रोजगार को लेकर किये ये दावा
जिले से पलायन करने वाले मजदूरों के शव आने पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दावा किया कि हमारी सरकार ने सबसे अधिक रोजगार दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 7 लाख 20 हजार नौकरियां दी हैं. ऐसे में रही बात कहीं जाकर काम करने की, तो उसे रोका नहीं जा सकता है. हमारे मजदूर इजराइल जाकर काम कर रहे हैं और वहां से एक हजार हजार करोड़ रुपया उत्तर प्रदेश में आ रहा है.


संभल के मुद्दे पर पर अनिल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मानसिकता वैसी ही है, जैसी उनकी सोहबत है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों का एक नजारा सैफई महोत्सव ड्रामा प्रतियोगिता में देखा जा सकता है, ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं और जनता इन्हें बार-बार सबक सिखा रही है.


(सोनभद्र से संतोष सोनी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी की मेयर और मुस्लिम धर्मगुरु आए आमने-समाने? इमाम-काजी को इस बात का सता रहा डर