औरंगजेब की कब्र पर विवाद के बीच अनिल राजभर बोले, 'BJP इस विषय में नहीं पड़ना चाहती'
Aurangzeb Row: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने वक्फ बिल में संशोधन को देश हित में बताया है.

Uttar Pradesh News Today: वक्फ संसोधन बिल को लेकर देश में सियासी तापमान चरम पर है. राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर आज बड़ी संख्या में अलग-अलग संगठनों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दावा किया कि यह बिल देश के हित में है. उन्होंने कहा कि जो लोग प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, उन लोगों से कहना चाहता हूं कि कोई फायदा नहीं है. देश का भला जिस बात से हो, उस बात के साथ लोग खड़े हों.
'औरंगजेब का महिमामंडन स्वीकार नहीं'
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जो लोग सिर्फ जुबान से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं, उन्हें अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए बेवजह तमाशा बंद करना चाहिए."
इस मौके पर अनिल राजभर ने मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने औरंगजेब को लेकर कहा, "जिसके ऊपर कितने भारतीयों के कत्लेआम का आरोप हो, उसका महिमामंडन किसी भी भारतीय को स्वीकार नहीं होगा." राजभर ने कहा, "जो लोग ऐसे लोगों का महिमामंडन कर रहे हैं, वह सड़े गले मानसिकता के लोग हैं और ऐसी मानसिकता वालों के लिए पहले ही कहा गया है कि उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा जाए उनका इलाज हो जाएगा.
'लोग नहीं पढ़ना चाहते सामना'
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "सामना मुखपत्र की एक समय में बहुत प्रतिष्ठा थी, जब बालासाहेब ठाकरे जिंदा थे. लेकिन कुछ लोगों ने सामना की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाकर रख दिया." उन्होंने दावा किया कि "अब तो लोग 'सामना' को पढ़ना भी नहीं चाहते हैं. खुद संजय राउत को सामना की प्रतियां खरीदकर उसकी प्रतिष्ठा बचाने का झूठा प्रयास करना पड़ रहा है.
औरंगजेब पर क्या कहा?
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर जब यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर नहीं पड़ना चाहती, हम विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: 'दूध में से मक्खी की तरह...' चंद्रशेखर आजाद ने संभल सीओ अनुज चौधरी को दे डाली ये नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
