यूपी में सियासी पारा गर्म करने के बाद अब दिल्ली आएंगे आशीष पटेल, इन नेताओं से हो सकती है मुलाकात
उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा अपने बयानों और दावों से चढ़ाने के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल शनिवार को दिल्ली आएंगे.
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री आशीष पटेल शनिवार, 4 जनवरी 2025 को दिल्ली आएंगे. उनका यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब बीते दिन गुरुवार को उन्होंने अपना दल (सोनेलाल) की एक बैठक में योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने कल ही प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. दिल्ली में आशीष पटेल की भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात संभव है.
आशीष पटेल ने कल प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा था. यूपी सरकार के अधिकारियों पर सवाल खड़े किए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशीष ने बयान दिया था कि 'मैं इस्तीफ़ा नहीं दूँगा, मुझे बर्खास्त करना हो तो कर दें.' आशीष पटेल के हालिया बयानों के बाद उनका दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण है.
वक्फ की जमीन पर बसा है पूरा संभल? 50 रुपये के स्टांप से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शीतकालीन सत्र से ही चल रहा आरोप-प्रत्यारोप
बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान जब विधानसभा में उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने वहां धरना दिया.
सदन का सत्र खत्म होने के लगभग एक हफ्ते बाद पल्लवी पटेल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. उन्होंने मांग की है कि आशीष पटेल के विभाग में हुई भर्तियों की एसआईटी जांच कराई जाए.
आशीष और अनुप्रिया ने क्या कहा था?
इसके बाद आशीष पटेल की पार्टी की एक बैठक लखनऊ में आहूत की गई. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम षड्यंत्र का जवाब संगठन की ताकत से देंगे.
वहीं आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल को धरना मास्टर बताया और दावा किया कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.