Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य आज गुरुवार (5 सितंबर) को कानपुर देहात सदस्यता अभियान के चलते पहुंचीं. जहां उन्होंने सदस्यता अभियान में शिरकत करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक की और तमाम लक्ष्यों को पूरा करने का दावा भी किया और मीडिया से मुखातिब होकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की नाराजगी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा.


कानपुर देहात पहुंचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य से मीडिया ने सवाल किया कि अपर्णा यादव की नाराजगी को लेकर चर्चाएं तेज है. वो नए पद के लिए राजी नहीं हैं और पार्टी में स्वतंत्रता चाहती हैं. जिसको लेकर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मेरी अभी तक अपर्णा यादव से कोई भी बात नहीं हुई है और वो पद लेंगी या नहीं लेंगी ये उनका निजी फैसला है.


अपर्णा यादव पर क्या बोलीं बेबी रानी मौर्य


वहीं बीजेपी छोड़कर अपर्णा की सपा में वापसी के कयास वाले सवाल पर बीबी रानी मौर्य बोलीं कि वो क्यों बीजेपी में आई थीं और क्यों जा रही हैं इसके बारे में अपर्णा यादव ही बता पाएंगी.


अखिलेश यादव का है तानाशाही रवैया?


शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन मामले में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अभी कुछ इस मामले में है, जिसकी वजह से ये दिक्कतें आई हैं. जैसे ही सब ठीक होगा वैसे ही अभ्यार्थियों का समायोजन हो जायेगा. इसी दरमियान बेबी रानी मौर्य ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि अखिलेश अभी से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उनका तो तानाशाही रवैया है.


इस सवाल पर बेबी रानी ने साधी चुप्पी


विपक्ष पर हमलावर मंत्री बेबी रानी ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई अपनी जगह सही है और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी अपनी जगह. जो लोग घरों पर कब्जा आकार कर रहे हैं, अपराध कर रहे हैं. कार्रवाई इन पर होगी. सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर पर अखिलेश यादव की जाति देख कर टारगेट करने वाली पोस्ट पर मंत्री ने चुप्पी साध ली और कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना.


ये भी पढ़ें: UP Politics: नाराज अपर्णा यादव को मनाने में जुटी BJP! योगी की मंत्री कर रहीं बात