UP News: यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा, जातीय समीकरण को लेकर कही ये बात
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बीजेपी के जातीय समीकरण पर बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है. यहां जानें पूरी डिटेल.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मैं खुद जाटव समाज से आती हूं. बीजेपी ने एक दलित को आगे रखकर मेयर, राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री और बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. स्वामी प्रसाद मौर्य अवसरवादी थे और बस अवसर खोजने आए थे. आप खुद देखिए कि उनकी क्या हालत है.
बता दें कि यूपी में बीजेपी की नई 52 सदस्यीय टीम में जातीय समीकरण का संतुलन साधने की कोशिश की गई है. पार्टी को उम्मीद है कि इससे राज्य के प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर आगामी 2024 में जीत हासिल करने में मदद मिलेगी.
समाजवादी पार्टी के गैर-यादव ओबीसी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के "जन आंदोलन" की तैयारी के साथ, BJP की नई लाइन-अप में जाट, गुर्जर, यादव, कुर्मी और निषाद सहित ओबीसी समुदायों के 19 मंत्री शामिल हैं.
माना जा रहा है कि यूपी की नई कैबिनेट के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सक्रिय हो गई है. लगातार 2 बार मिली ऐतिहासिक जीत के बाद वह किसी भी ऐसे फैसले के मूड में नहीं दिख रही जिससे कि साल 2024 के चुनाव में उसके समीकरण पर कोई असर पड़े.
वहीं, बसपा के हारने के साथ ही, बीजेपी उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और बसपा प्रमुख मायावती की जाति के पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुण आसिम सहित आठ दलित मंत्रियों को नियुक्त करके मायावती के बेस वोट पर कब्जा करने की कोशिश में लगी है.
इसे भी पढ़ें: