कांठ बवाल मामला: यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह और विधायक रितेश गुप्ता समेत सभी आरोपी बरी
Moradabad News: साल 2014 में मुरादाबाद के कांठ मंदिर में लाउडस्पीकर को लेकर हुए बवाल मामले में यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह समेत सभी 72 लोग बरी हो गए हैं.
Moradabad News: साल 2014 में मुरादाबाद के कांठ मंदिर में लाउडस्पीकर को लेकर हुए बवाल मामले में यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह और मुरादाबाद शहर के बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता समेत आरोपी बरी हो गए हैं. यूपी की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया. ये फैसला घटना के करीब साढ़े सात साल बाद आया है. कोर्ट ने इस मामले में सभी 72 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया. इस घटना में तत्कालीन जिला अधिकारी चंद्रकान्त घायल हो गए थे.
भूपेन्द्र सिंह ने जाहिर की खुशी
अदालत के फैसले के बाद कैबनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस फैसले पर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है इस मामले में सभी बीजेपी नेताओं को राजनीतिक द्वेष की वजह से फंसाया गया था. हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं अदालत सर्वोपरी है वहीं उनके साथ मौजूद विधायक रितेश गुप्ता ने भी फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि आज न्याय की जीत हुई है.
जानिए क्या था पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला साल 2014 का है जब कांठ थाना क्षेत्र के गांव में मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को उतारने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे. इस घटना के बाद 4 जुलाई 2014 को एक पक्ष ने महापंचायत बुलाई, जिसके बाद विवाद हो गया था. भीड़ ने पथराव किया तो बचाव में आए पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज किया था. इस पथराव और मारपीट में बड़ी संख्या में लोग चोटिल हुए थे, इस बवाल में तत्कालीन जिला अधिकारी चंद्रकांत घायल हो गए थे, उनकी एक आंख भी फूट गई थी.
पुलिस ने इस मामले में दर्ज तीन अलग-अलग मुकदमों में पंचायती राज्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता सहित 72 भाजपा नेता आरोपित बनाया था. जिनमें से 4 की मौत हो चुकी हैं. बाकी 72 लोगों पर ये केस चल रहा था.
यह भी पढ़ें-
UP Assembly Election: कौन हैं Swami Prasad Maurya जिनके बसपा छोड़ने पर मायावती ने कहा था- 'शुक्रिया'