लखनऊ, एबीपी गंगा। कानून मंत्री बृजेश पाठक की तबीयत खराब होने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. पाठक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बता दें कि बृजेश पाठक कोरोना संक्रमित हैं. जिसके चलते वह पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही आइसोलेशन में थे. जानकारी के मुताबिक फिलहाल, कानून मंत्री की हालत स्थिर है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.


गौरतलब है कि बृजेश पाठक ने खुद ही अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. 5 अगस्त को बृजेश पाठक ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है. पाठक ने ट्वीट किया, 'कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अतः विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जांच कराने का कष्ट करें.'


गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है.


ये भी पढ़ेंः
योगी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, घर पर ही क्वारंटीन हुए बृजेश पाठक


नोएडा में खुला 400 बेड वाला जिले का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं