लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल ब्रजेश पाठक होम आइसोलेशन में ही रहेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा है कि ''ईश्वर की कृपा व आप सभी के स्नेह से मेरी कोविड 19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मेरा स्वास्थ्य भी अब बेहतर है व पीजीआई अस्पताल के चिकित्सकों के परामर्श से आज डिस्चार्ज हो रहा हूँ व अभी कुछ समय तक होम आइसोलेशन में ही रहूंगा.'' पांच अगस्त को ब्रजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.





बता दें कि यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. शनिवार को स्वतंत्र देव सिंह की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से अभी उनको 7 दिन होम क्वारन्टीन रहना होगा.


यह भी पढ़ें:



लखनऊ के KGMU में खुला उत्तर प्रदेश का पहला प्लाज़्मा बैंक, कोरोना से लड़ाई में होगा मददगार


यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना से मुक्त, निगेटिव आई रिपोर्ट