UP News: उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सिंह (Chaudhary Laxmi Narayan Singh) ने घोषणा की है कि बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में जल्द कॉरिडोर बनेगा. इस कॉरिडोर में 60-70 हजार लोग एक साथ दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में बीते दिन हुई घटना के बाद मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

जांच के दिए गए है निर्देश
मंत्री ने कहा कि यमुना से लेकर बांके बिहारी तक काशी विश्वनाथ से भी बड़ा कॉरिडोर बनाने की सरकार की योजना है. बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु की क्षमता बढ़ाकर 5000 की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बांके बिहारी मंदिर में पहुंचे थे. ज्ञात है कि वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की रात मंगला आरती के दौरान मंदिर प्रांगण में भिड़ के अत्यधिक दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 5 श्रद्धालु घायल हुए थे. घटना की जांच की जिम्मेदारी पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल को दी गई है. सरकार ने इस समिति को 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.


UP Weather Update: आज यूपी के इन 32 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानिए- आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

घटना के बारे में ली जानकारी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को देर शाम कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सेवायतों से मामले की और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखे और कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर बनेगा. इसकी क्षमता 60 से 70000 श्रद्धालुओं की एक साथ दर्शन करने की होगी. वहीं मंदिर प्रांगण को भी चौड़ा किया जाएगा. जिससे कि इसमें एक बार में 5000 श्रद्धालु खड़े होकर अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यह कॉरिडोर यमुना से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक काशी विश्वनाथ से भी बड़ा बनाने की सरकार की योजना है.


Etawah: इटावा में मेडिकल छात्र की मौत के बाद सीएम योगी का एक्शन, जिला प्रशासन से 48 घंटों में मांगी रिपोर्ट