Meerut News: यूपी के कैबिनेट मंत्री और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बेहद आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की डुगडुगी बज गई है. उन्होंने सपा के साथ ही बसपा और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और तीनों ही पार्टियों पर बेहद हमलावर नजर आए. यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के सभी सीट पर उन्होंने जीत का दावा किया.
मेरठ में बीजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सपा को लेकर कुछ ज्यादा ही तल्खी भरे तेवरों में नजर आए. उन्होंने सपा को अपराधियों की पार्टी कह डाला. अखिलेश यादव पर तंज कसा कि जो प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो वो बदले की राजनीति करता है और अपराध व अपराधियों को संरक्षण देता है, जनता से उनका कोई लेना देना नहीं है. उनके कहने और करने में बड़ा अंतर है.
सीट कम हुई तो बढ़ने लगे हमले
मेरठ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीट कम होने बाद से आतंकी हमले बढ़ गई हैं. पीएम मोदी ही हैं और सीएम योगी ही हैं. हमारी 10 साल की सरकार में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है, लेकिन सीट कम होने से हमले बढ़ गए हैं उसके लिए ये लोग जिम्मेदार हैं. सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन लोगों के मुंह से आप भारत माता की जय नहीं सुन सकते और ना ही राष्ट्र का नाम सुन सकते हैं
मदरसों में बच्चों को बनाया जा रहा जेहादी
मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से जब मदरसों को लेकर सवाल किया गया तो बोले, मदरसों में बच्चों का दुरुपयोग करके उन्हें जिहादी बनाने का कुछ लोग काम कर रहें हैं और मदरसों की जांच कराने का काम सरकार कर रही है. आरएसएस को आतंकी संगठन बताने वाली किताब पर टिप्पणी की और बोले कि आरएसएस राष्ट्रहित में काम करता है. वो देश की तरक्की के लिए काम करती है.
कांग्रेस, सपा और बसपा कर रही राष्ट्र को कमजोर
सपा के साथ ही कांग्रेस और बसपा भी प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के निशाने पर रही. बोले, सपा, बसपा और कांग्रेस राष्ट्र को कमजोर करने का काम कर रही हैं. सपा, कांग्रेस और बसपा समाप्त वादी पार्टी है और बीजेपी देश को विकसित भारत की तरफ ले जा रही है. सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम के दौरान मेरठ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलए अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: अमरोहा के स्कूल में नॉन वेज मामले पर सियासत तेज, सपा नेताओं ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात