UP News Today: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह बुधवार (2 सितंबर) को सिरसागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई. आज जयवीर सिंह का भी जन्मदिन है. 


इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. कश्मीर और लखनऊ के बाद अमेठी में हिजबुल्ला के समर्थन में प्रदर्शन करने और जुलूस निकालने को लेकर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश में अलगाववादी और विघटनकारी शक्तियां विदेशों से संचालित हो रही हैं.


मंत्री जयवीर सिंह दावा किया कि इन विघटनकारी शक्तियों के तार कहीं न कहीं देश से जुड़े हुए हैं, जो हमारे देश के ताने-बाने को कमजोर करने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल के जरिये कहीं कोई घटना होती है या कोई कुख्यात आतंकवादी मारा जाता है, तो उसके समर्थन में यहां नारेबाजी करने की कोशिश की जाती है. 


'सपा ने यूपी को दंगों में झोंका'
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जरिये प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को आत्म चिंतन की जरूरत है." उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने साल 2012 से 2017 तक यूपी को दंगों की आग में झोंकने का काम किया.


जयवीर सिंह ने कहा, "फख्र के साथ कह सकते हैं कि आज यूपी में योगी सरकार के सात साल से ऊपर के कार्यकाल में एक भी दंगे नहीं हुए हैं." उन्होंने दावा किया कि "आज प्रदेश में कुख्यात अपराधी थर-थर कांपते हैं. यहां अपराधियों को चाहे सिर में गोली लगे या टांग में गोली लगे, उन्हें बख्शने वाली कोई जगह नहीं है."    


दोनों राज्यों में BJP के जीत का दावा
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा की जनता का आशीर्वाद बीजेपी के प्रत्याशियों को मिलेगा.


आप पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि पीएम मोदी के एलजी ने दिल्ली को गैंगस्टर की राजधानी बना दिया. आप के इस आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए, उनके शीर्ष नेतृत्व को इस्तीफा देना पड़ा." उन्होंने कहा कि उनका शीर्ष नेतृत्व या तो जेल में है या जमानत पर है.


कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, "सबसे ज्यादा कुख्यात और भ्रष्टाचार के आरोप इन्हीं पर लगे हैं, चार दिन की चांदनी वाली पार्टी आज इस स्थिति में पहुंच गई है कि सब लूट खसोट और भ्रष्टाचार में शामिल हैं."


महंगाई को सिरे से किया खारिज
प्रदेश में सब्जी की आसमान छूती कीमतों को लेकर जब कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी महंगाई नहीं है. मंत्री जयवीर सिंह ने महंगाई को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सब खुशहाल हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दैनिक मजूदरी के तहत न्यूनतम मजदूरी में इजाफा किया है.


कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, उसी अनुपात में लोगों की इनकम भी बढ़ी है. उन्होंने कहा, आज सड़कों पर निकल जाओ तो फोर व्हीलर के चलने की जगह नहीं है. जयवीर सिंह ने कहा कि 10-15 साल पहले जितनी मोटर साइकिल नहीं थी उससे ज्यादा आज फोर व्हीलर है. आज झाड़ू वाला भी फोर व्हीलर पर चलता है.


ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी का AMU से रहा खास नाता, स्ट्रेची हॉल के सामने दिए भाषण से अंग्रेजों के खड़े हो गए थे रोंगटे