Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का बड़ा बयान, कहा- जब भर्ती प्रक्रिया होगी तो ...
Agnipath Scheme Protest: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं का कल्याण होगा, जब भर्ती होगी तो सबकुछ साफ हो जाएगा.
Bareilly News: आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day 2022) के मौके पर बरेली में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Chaudhary) ने योग किया. उनके साथ जनपद के तमाम जनप्रतिनिधि, डीएम, सीडीओ, बीएसए, डीआईओएस, एनसीसी कैडेट्स, आईएमए समेत सैकड़ों छात्रों ने योग दिवस में हिस्सा लिया. ये आयोजन त्रिवटी नाथ मंदिर के कृष्ण लीला स्थल पर किया गया था. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अग्निपथ योजना को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि जब भर्ती शुरू होगी तो साफ हो जाएगा कि नौजवान इसे पसंद कर रहा है या नहीं.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया योग
विश्व योग दिवस के मौके पर बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि आज आठवां विश्व योग दिवस है. मोदी जी ने 2015 में योग का संदेश दिया और 21 जून 2015 को पहला योग दिवस मनाया गया. जिसे आज दुनिया के 198 देशों के लोग मना रहे है. योग के द्वारा पूरे संसार को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया गया है. स्वस्थ्य रहने के लिए और विश्व कल्याण के लिए योग बहुत जरूरी है. वहीं जिलाधिकारी ने शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि योग अब लोगों के लिए एक दिवस नहीं रह गया है बल्कि अब लोग रोजाना योग करते हैं.
अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष पर हमला
इस मौके पर जब कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अग्निपथ स्कीम को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना तीनों सेनाओ के सेनाध्यक्षों की ओर से प्रस्तुत की गई है और सरकार ने उसे अप्रूवल दिया है. तीनों सेनाध्यक्षो से बड़ा देशभक्त कौन हो सकता है. उनसे ज्यादा नौजवानों के कल्याण के लिए कौन सोच सकता है. उन्होंने कहा कि ये देश के नौजवानों के कल्याण के लिए सबसे अच्छी योजना है.
प्रदर्शनकारियों को लेकर कही ये बात
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अग्निपथ को लेकर विपक्ष केवल भ्रम फैला रहा है. इस योजना को हमारी तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इस योजना से देश के नौजवानों का कल्याण होगा और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं ये वो लोग हैं जिनकी या तो सेना में भर्ती की उम्र नहीं है या उनकी ज्यादा उम्र है. उन्होंने कहा कि वो या तो 16 साल से कम के है या 30 साल से अधिक उम्र के हैं. जो अब सेना की भर्ती प्रारम्भ होगी उससे अपने आप साबित हो जाएगा कि नौजवान इसे पसंद कर रहा है या नहीं.
ये भी पढ़ें-