UP Cabinet Minister : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 15 वें दिन नई सरकार ने शपथ ली. राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राज्य के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली.
इस विधानसभा चुनाव में भी हर बार की तरह नेताओं के दल बदल का दौर जारी रहा. इसका सरकार चुनाव परिणाम और कैबिनेट मंत्रियों के चयन में भी देखने को मिला. आइए हम आपको उन नेताओं के बारे में बताते हैं जो दूसरे दल से बीजेपी में आए और उन्हें सरकार में मंत्री का पद मिला.
कैबिनेट मंत्री जो दूसरी पार्टियों से आए
- ब्रजेश पाठक- बहुजन समाज पार्टी
- बेबी रानी मौर्य- बहुजन समाज पार्टी
- लक्ष्मी नारायण चौधरी- बहुजन समाज पार्टी
- जय वीर सिंह- बहुजन समाज पार्टी
- नंदगोपाल गुप्ता नंदी- बहुजन समाज पार्टी
- अनिल राजभर- समाजवादी पार्टी
- जितिन प्रसाद- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- राकेश सचान- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
राज्य मंत्री जो दूसरी पार्टियों से आए
- मयंकेश्वर सिंह- समाजवादी पार्टी
- प्रतिभा शुक्ला- बहुजन समाज पार्टी
- विजय लक्ष्मी गौतम- समाजवादी पार्टी
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जो दूसरी पार्टियों से आए
- नितिन अग्रवाल- समाजवादी पार्टी
- नरेंद्र कश्यप- बहुजन समाज पार्टी
- दिनेश प्रताप सिंह- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- दयाशंकर मिश्रा दयालु- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस.
गौरतलब है कि इनमें से कुछ नेता साल 2014 के आम चुनावों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी में आए तो वहीं कुछ नेता साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और उसके बाद शामिल हुए. इसके साथ ही कुछ नेताओं ने हाल ही में बीजेपी का रुख किया.