अब से कुछ ही देर में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद का शपथ लेंगे साथ मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. आज शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इस बार भी दो डिप्टी सीएम होंगे, जहां केशव प्रसाद मौर्य को हार के बाद भी डिप्टी सीएम बनाए रखने का फैसला हुआ है वहीं दिनेश शर्मा को मौका नहीं मिल रहा है, जबकि उनकी जगह ब्रजेश पाठक दूसरे डिप्टी सीएम होंगे.
एक नजर डालें ब्रजेश पाठक के राजनीतिक कैरियर पर
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से विधायक हैं. ब्रजेश पाठक पहले से ही उपमुख्यमंत्री की रेस में शामिल थे. वे योगी सरकार में कानून मंत्री रहे हैं. बृजेश पाठक बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. वे लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.
ब्रजेश पाठक का जन्म 25 जून 1964 में यूपी के हरदोई जिले में हुआ था. ब्रजेश पाठक पेशे से वकील हैं. इन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है. वर्ष 2004 में इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करना शुरू किया और एमपी बने.
कुछ समय तक इन्होंने बसपा के लिए काम किया उसके बाद ब्रजेश पाठक ने गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन कर लिया. फिर यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में वे लखनऊ सेंट्रल सीट से विधायक बने. उन्होंने सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा को 5, 094 वोट से हराया था. इसके बाद उन्होंने मंत्री बनाया गया था. वहीं 21 अगस्त 2019 में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में विस्तार के साथ इनके मंत्रालय में बदलाव किया गया था.
इसे भी पढ़ें: