UP Politics: जी 20 में G का मतलब बताने पर योगी के मंत्री ने दिया अखिलेश यादव को जवाब, कही ये बड़ी बात
UP News: यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने घोसी को जी20 से जोड़ रहे अखिलेश को करारा जवाब दिया है. उनका कहना है कि सपाई ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से ऐसा पूछ सकता है.
![UP Politics: जी 20 में G का मतलब बताने पर योगी के मंत्री ने दिया अखिलेश यादव को जवाब, कही ये बड़ी बात UP Cabinet Minister Nand Gopal Gupta gave reply to Akhilesh on Ghosi bypoll result with G20 ANN UP Politics: जी 20 में G का मतलब बताने पर योगी के मंत्री ने दिया अखिलेश यादव को जवाब, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/d6f1ed3442ba7f1d1540bb96dfbeab861694326096390369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: घोसी उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूले नहीं समा रहे हैं. एक ओर जहां देश की राजधानी दिल्ली में जी20 का शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सपा प्रमुख ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिस पर अब सियासत तेज होती दिख रही है. उनके इस पोस्ट पर यूपी कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने करारा जवाब दिया है.
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव जीतने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या." उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब हर तरफ जी20 शिखर सम्मेलन की पूरे देश के साथ विश्व में चर्चा हो रही है. वहीं सपा प्रमुख के इस बयान पर योगी सरकार में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पलटवार किया है.
कैबिनेट मंत्री नंदी ने दिया करारा जवाब
अखिलेश यादव के ट्वीट पर करारा निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा, "ऐसा कोई चिरकुट सपाई ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछ सकता है. पूरा राष्ट्र G 20 में G का मतलब ग्रेट गर्व और गौरव समझ रहा है." इसके साथ ही घोसी पर अपनी ही सीट को बचाने के बाद सपा प्रमुख की ओर से किए जा रहे ट्वीट को लेकर नंदी ने कहा कि अपनी ही सीट बचाने में इतना सन्निपात और बौखलाहट.
घोसी को जी20 से जोड़ रहे थे अखिलेश
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी यहीं नहीं रुके. उनका कहना है, "भारत के अंतरराष्ट्रीय उद्घोष से खिलवाड़ की यह बचकाना हरकत कोई राजनैतिक नाबालिग ही कर सकता है. खैर, लोकतंत्र में राजतंत्र का ख्वाब देखने वालों से आखिर उम्मीद ही क्या की जा सकती है". बता दें कि अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद घोसी को जी20 से जोड़ इशारों ही इशारों में बीजेपी सरकार पर हमला बोला था.
इसे भी पढ़ें:
Ram Mandir News: वीएचपी के हाथों में होगी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की व्यवस्था, तैयार हो रही है रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)