Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi News: सोशल मीडिया में अपने नाम से बीजेपी उम्मीदवार को हराने की अपील का फर्जी मैसेज वायरल करने के मामले में यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कड़ा एक्शन लेते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. प्रयागराज पुलिस ने भी मंत्री नंदी की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर पर सक्रियता दिखाते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस पप्पू नाम के दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. पप्पू ने ही फर्जी मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किया था. फरार पप्पू कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख यज्ञ नारायण मिश्र का कारोबार संभालता है. यज्ञ नारायण का बेटा प्रमोद मिश्र छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का पार्षद है. मंत्री का आरोप है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने साजिश रचकर उनके नाम से फर्जी मैसेज प्रसारित कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की थी. 


कैबिनेट मंत्री के नाम से फर्जी मैसेज किया था पोस्ट 


यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद दक्षिणी सीट से विधायक हैं. उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी लगातार दो बार प्रयागराज शहर की मेयर रही हैं. पिछले साल हुए चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी अभिलाषा गुप्ता नंदी बीजेपी के टिकट की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने उनके बजाय नीरज त्रिपाठी पर दांव लगाया था. प्रयागराज में वोटिंग से एक दिन पहले शंकरगढ़ नारीबारी चाकघाट न्यूज़ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज पोस्ट किया गया. इस मैसेज में यह लिखा गया था कि बीजेपी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी की उपेक्षा कर रही है, इसलिए बीजेपी को इस उपेक्षा का बदला वोट के माध्यम से दिया जाना चाहिए. 


कैबिनेट मंत्री ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 


मैसेज की जानकारी मंत्री नंदी गुप्ता को हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मंत्री नंदी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन प्रमोद बाबू झा और मैसेज पोस्ट करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 500 के साथ ही आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया. केस दर्ज होने के बाद ग्रुप एडमिन प्रमोद बाबू झा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मैसेज पोस्ट करने वाला पप्पू नाम का आरोपी मोबाइल फोन बंद कर फरार है. उसकी आखिरी लोकेशन झारखंड में मिली है. मंत्री नंदी के मुताबिक वोटिंग से महज एक दिन पहले इस तरह का फर्जी मैसेज प्रसारित कर सियासी फायदा लेने की साजिश रची गई थी. इस पोस्ट से उनकी छवि धूमिल हुई है, इसलिए कड़ी कार्रवाई बेहद जरूरी है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: व्यापारी नारंग के घर से 78 घंटे बाद लौटी आयकर विभाग की टीम, दो ठिकानों पर कार्रवाई जारी