श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: श्रीकांत शर्मा बोले- हमें संविधान पर भरोसा, राम मंदिर पर रंग लाया धैर्य
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कहा कि हमें संविधान पर पूरा भरोसा है. इसके अलावा उन्होंने कान्हा नगरी में हो रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की.
मथुरा. यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एबीपी नेटवर्क से मथुरा के विकास को लेकर बातचीत की. एबीपी के कार्यक्रम 'शास्त्रार्थ' में उन्होंने बताया कि सरकार मथुरा में किस तरह से विकास कार्यों को करवा रही है. इसके अलावा उन्होंने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर भी अपना पक्ष रखा. श्रीकांत शर्मा ने एबीपी के मंच से कहा कि प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनते ही मथुरा के विकास के लिए ब्रज विकास बोर्ड का गठन किया गया. हमने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार की प्राथमिकता में ब्रज सबसे ऊपर है. इसीलिए बोर्ड का गठन किया गया. इसके अलावा हम लगातार भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली को विकसित करने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वृंदावन को हमने तीर्थ स्थान घोषित किया है. इसके अलावा नंदगांव, बरसाना, सप्त कोसी परिक्रमा, गोकुल सबको तीर्थ स्थल घोषित किया. इन स्थानों की पवित्रता बनी रहे इसीलिए हमने यहां से मीट और शराब की दुकानें बंद कराई. सीएम योगी ने भी खुद जिला प्रशासन को इसके लिए आदेश दिया था.
"मथुरा में बनेगा देश का सबसे बड़ा ईको फ्रेंडली पार्क" श्रीकांत ने आगे कहा, "पहले चरण में सरकार ने 350 कुंडो को चिन्हित किया है. कुछ कुंडों को यमुना जी और कुछ को गंगा जी के पानी से सिंचित करेंगे. यमुना के किनारे 450 एकड़ जमीन भी सरकार ने अधिग्रहित की है. इस जमीन पर सरकार देश का सबसे बड़ा ईको फ्रेंडली पार्क बनाने जा रही है. साथ ही इस बार वृंदावन में भव्य और दिव्य वैष्णव कुंभ हो रहा है. पहले इसकी जगह सीमित थी, हम अब इसके लिए 140 एकड़ जमीन रिजर्व कर रहे हैं."
"यमुना में नहीं गिरेगा एक भी बूंद गंदा पानी" उन्होंने आगे कहा, "सरकार यमुना जी को शुद्ध करने की भी पूरा प्रयास कर रही है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार यमुना में दूषित पानी को रोकने में सफलता हासिल करने वाली है. एसके लिए एसटीबी प्लांट तैयार हो रहे हैं. मेरा दावा है कि अप्रैल के बाद मथुरा का एक बूंद भी गंदा पानी यमुना में नहीं गिरेगा." उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में मथुरा आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद मथुरा को और विकसित करे. वृंदावन में रिवर फ्रंट का निर्माण कर रहे हैं. यमुना में जल स्तर बना रहे इसके लिए भी प्रयास कर रहे हैं. आने वाले 2-3 सालों में यमुना जी को लेकर हमारी कल्पना पूरी होगी.
"हमें संविधान पर भरोसा" वहीं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर उठे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि हम संविधान में विश्वास रखने वाले लोग हैं. हम सब देश के कानून में विश्वास रखते हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर हमारा धैर्य रंग लाया है. अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. आने वाला वक्त सभी सवालों के जवाब देगा.
"बरसाना में बेहतर होली के प्रयास" वहीं, बरसाना में विश्व प्रसिद्ध होली की तैयारी पर उन्होंने कहा, "बीते साल बरसाना में लट्ठ मार होली के तुरंत बाद कोरोना की वजह से भव्य समारोह नहीं हो पाया. इस बार बेहतर होली के लिए हम प्रयास कर रहे हैं. इस बार हम दो आयोजन कर रहे हैं, जिसमें 40 दिनों तक कुंभ का आयोजन और दूसरा कल बसंत उत्सव से की गई होली की शुरुआत है."
ये भी पढ़ें: