Bihar Politics Crisis: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले  बिहार की गलियारों में सिसायी हलचल देखी जा रही है. देखा गया कि इस उठापटक के बीच एक बार फिर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का साथ छोड़ कर एनडीए का दामन थाम लिए हैं. जिसके बाद कई राजनेताओं ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस रवैये पर निशाना साधा. वहीं एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बिहार में हुई राजनीतिक हलचल पर सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है. 


कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने उन्हें बहला दिया था, लेकिन बिहार की जनता के हित में उन्होंने अपनी सोच और विचारधारा में बदलाव किया है. तो यह कतई गलत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व की वजह से तमाम लोगों की सोच बदली है. नीतीश कुमार फिर से वापस आ रहे हैं तो इसके बाद बिहार में भी अब यूपी और दूसरे बीजेपी शासित राज्यों की तरह ही विकास होगी. 


सीएम नीतीश कुमार ने बदली सोच 


राज्यों में विकास तभी होता है, जब डबल इंजन की सरकार काम करती है. नीतीश कुमार ने इसी जरूरत को समझा और इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कुमार ने थोड़ी हिचकिचाहट दिखाने के बाद अपनी सोच बदल ली है. इसी वजह से एनडीए पूरी तरह से उनके साथ है. संजय निषाद के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दूसरे नेता 24 घंटे जनता के हित की बात करते हैं. जनता की सेवा में लगे रहते हैं. यही वजह है कि आम जनता के साथ ही तमाम पार्टियों भी उनके साथ जुड़ रही हैं. 


संजय निषाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना  


संजय निषाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा है कि उनकी यात्रा का कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही पसंद कर रही है. लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है और जिस तरह से देश में मोदी की लोकप्रियता बड़ी है. उसे देखते हुए हाल फिलहाल किसी की यात्रा कामयाब होने वाली नहीं है.


निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि अखिलेश यादव जिस पीडीए की बात कर रहे हैं. उसके लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. पिछड़े वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही तमाम काम किए हैं. इस वजह से पिछड़े वर्ग के लोग इस बार भी उन्हीं पर भरोसा जताएंगे. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है और उसके दावों में कोई दम नहीं है. मोदी की अगुवाई में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. संजय निषाद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में आए हुए थे.


ये भी पढ़ें: UP News: सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर अखिलेश यादव ने निकाली भड़ास, जानें- सपा मुखिया ने क्या कुछ कहा?