Shrikant Sharma attacks on Congress: कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये कांग्रेस पर हमला बोला है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकवादी अपनी मर्जी से आते थे. उस दौर में आतंकी स्थान भी खुद चुनते थे और वारदातों को अंजाम देकर अपनी मर्जी से जिस स्थान पर जाना चाहते थे चले जाते थे. मोदी जी (Narendra Modi) ने सेना (Indian Army) को खुली छूट दी है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया है.
"मोदी जी ने सेना को खुली छूट दी"
बता दें कि श्रीकांत शर्मा बरेली में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग इसके गवाह है. आप लोग मुंबई के हमले को भूले नही होंगे. सेना उस समय भी ताकतवर थी. सेना उस समय भी बदला लेना चाहती थी, लेकिन केंद्र में उस समय कांग्रेस की सरकार थी जिसने सेना के हाथ को बांध दिया था. सेना को बदला लेने से रोक दिया था, लेकिन जैसे ही उरी में हमला हुआ, पठानकोट में हमला हुआ हमारी सेना ने बदला लिया. मोदी जी ने सेना को खुली छूट दी और छूट का परिणाम ये रहा कि सीमा के उस पार जो बंकर बने हुए थे उन बंकरो में घुसकर उन्हें नेस्तनाबूद करने का काम किया.
"सात साल का बदलाव"
इसके अलावा श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी के वैष्णो देवी जाने के सवाल पर कहा कि अगर कोई धार्मिक यात्रा पर जाता है तो ये अच्छी बात है. जो लोग मंदिरो में जाने से परहेज करते थे, जो लोग राम-कृष्ण की चर्चा नहीं करना चाहते थे. आज वो अयोध्या भी जा रहे हैं. वैष्णो देवी भी जा रहे हैं. ये अच्छी शुरुआत है. ये सात साल का बदलाव है.
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगो ने हिंदू और मुसलमान करने की कोशिश की. जिन लोगों ने जातियों पर राजनीति करने की कोशिश की. जिन्होंने ने तुष्टीकरण की राजनीति की. आज वो सभी दल हाशिए पर हैं.
ये भी पढ़ें: