मथुरा. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा, वह डूब जाएगा.
ऊर्जा मंत्री ने डिजिटल सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. उन्होंने उसकी स्थिति का एहसास कराया है.’’ शर्मा ने यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल पर कही.
कपिल सिब्बल ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा है कि ऐसा लगता है कि पार्टी नेतृत्व ने शायद हर चुनाव में पराजय को ही अपनी नियति मान लिया है.
श्रीकांत शर्मा का जवाब
इस पर टिप्पणी करते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का मामला है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा, वह डूब जाएगा.’’
उन्होंने आगे कहा कि सपा ने राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ा था और उसे हार का सामना करना पड़ा था, ऐसा ही हश्र राजद का बिहार में हुआ.
ये भी पढ़ें: