योगी आदित्यनाथ के मंत्री बोले- लॉकडाउन को मानिए 21 दिनों का कठिन व्रत
योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को एक कठिन व्रत बताया है। बुधवार से शुरू हुए नवरात्र पर उन्होंने परिवार की सलामती के लिए इस कठिन व्रत के पालन की जरूरत बताई है।
लखनऊ, आईएएनएस। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है। 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं, योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को एक कठिन व्रत बताया है। बुधवार से शुरू हुए नवरात्र पर उन्होंने परिवार की सलामती के लिए इस कठिन व्रत के पालन की जरूरत बताई है।
श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मध्यरात्रि से शुरू हो चुके लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह नहीं 21 दिनों के कठिन व्रत की तरह लीजिए। यह व्रत है, आपकी व आपके परिवार की सलामती और देश को इस महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए।"
PM श्री @narendramodi की अपील पर मध्यरात्रि से शुरू हो चुके लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह नहीं 21 दिन के कठिन व्रत की तरह लीजिए। यह व्रत है, आपकी व आपके परिवार की सलामती और देश को इस महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए। #StayHomeIndia @BJP4India @BJP4UP
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 25, 2020
साथ ही श्रीकांत शर्मा ने जनता से 21 दिनों तक घर के अंदर कैद होकर जनता कर्फ्यू की तरह सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक अतिआवश्यक न हो घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। याद रखें कि कोरोना के खिलाफ जंग आप सबके सहयोग से ही जीती जा सकती है।