मथुरा. यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नए कृषि कानूनों का समर्थन किया है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और मैं भी एक किसान का बेटा हूं. देश का किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. किसान मोदी की कार्यशैली से काफी खुश हैं. श्रीकांत ने कहा कि नए कानून के बाद किसानों से ब्याज पर जो ब्याज लिया जाता है उस पर रोक लगेगी. इसके अलावा किसान अपनी फसल की कीमत वसूल पाएगा. फसल की गारंटी भी इसमें है. साथ ही इस कानून में उचित फसल मूल्य की गारंटी है. बतादें कि ऊर्जा मंत्री वृंदावन पहुंचे थे. यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर मिनी कुंभ मेले का निरीक्षण किया.


कांग्रेस पर निशाना
उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि इस देश का किसान सामर्थवान बने. कांग्रेस के नेता और वामपंथी लोग किसानों के विरोध में ही रहे हैं. उन लोगों ने कभी चीन की कंपनियों का विरोध नहीं किया. चीन के समान का विरोध नही किया. यह लोग अपने ही भारत के लोगों को हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं. वैक्सीन का भी इन लोगों ने शुरू में विरोध किया था."


अधिकारियों को दिए निर्देश
श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी भगवान के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद उन्होंने मिनी कुंभ का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश भी दिए.


ये भी पढ़ें:



अमित शाह ने चार साल बाद पूरा किया वादा, जानें- किसने कहा पार्टी ने उम्मीदों से ज्यादा दिया


बीजेपी सांसद ने कही बड़ी बात, बोले- भारी संख्या में किसान कर रहे हैं कृषि कानूनों का समर्थन