UP Election: मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से किया नामांकन, अपने ऊपर हुए हमले के प्रयास को लेकर ये कहा
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से अपना नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी के एक्सपेरिमेंटल बॉय के रूप में 2022 का चुनाव लड़ रहे हैं.
UP Election 2022: योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से अपना नामांकन किया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. तहसील सदर में बनाए गए शहर पश्चिम विधानसभा के लिए नामांकन कक्ष में सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने दो प्रस्तावकों के साथ बीते दिन दोपहर लगभग ढाई बजे नामांकन कराने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के प्रयास को लेकर कहा कि हमलावर ने प्रयास तो किया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.
सीएम योगी के एक्सपेरिमेंटल बॉय के रूप में लड़ रहा चुनाव- सिद्धार्थ नाथ सिंह
नगर निगम के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अखिलेश सिंह उनके पहले प्रस्तावक बने. जबकि भोला कुशवाहा दूसरे सेट के नामांकन में उनके प्रस्तावित हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा है कि शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में योगी सरकार ने विकास के ढेरों काम किए हैं. उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद के नाम से जानी जाने वाली इस विधानसभा सीट पर माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर सीएम ने जबरदस्त कार्रवाई की है. उन्होंने एक बार फिर से दोहराया है कि जब वे 2017 में चुनाव लड़ने आए थे तो पीएम के एक्सपेरिमेंटल बाय के तौर पर आए थे. लेकिन अब वह बुलडोजर सीएम योगी के एक्सपेरिमेंटल बॉय के रूप में 2022 का चुनाव लड़ रहे हैं.
अतीक अहमद पर कार्रवाई से जनता खुश- सिद्धार्थ नाथ सिंह
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि उनके खिलाफ चाहे जो चुनाव लड़ रहा हो लेकिन उसके पीछे मुखौटा बाहुबली अतीक अहमद ही हैं. क्योंकि उन्होंने इस विधानसभा सीट से माफिया के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उसे जनता में खुशी है. उन्होंने कहा है कि पिछली बार वह शहर पश्चिमी से 25000 मतों के अंतर से जीते थे. लेकिन इस बार उनकी जीत का अंतर 3 गुना बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा है कि यूपी में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सीएम योगी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाएगी.
अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कही ये बात
वहीं मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय में उनके ऊपर हमले की घटना को लेकर कहा है कि यह बात सही है कि एक युवक पाइजन का एक हरे रंग का पैकेट और उसमें सर्जिकल ब्लेड लेकर आया था. वह उनकी ओर बढ़ रहा था, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है की आगे का काम सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस का है कि वह इस मामले में तहकीकात करें कि आखिर सच्चाई क्या है. हालांकि उन्होंने खुद के लिए किसी तरह से जान का कोई खतरा नहीं बताया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि शहर पश्चिमी की जनता उनके साथ है और यह बात उनके नामांकन में आई भीड़ से भी पता चलती है.
यह भी पढ़ें-
Asaduddin Owaisi News: गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, 3-4 राउंड फायरिंग का दावा