प्रयागराज. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों बिहार में भी स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. योगी सरकार के प्रवक्ता और यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि बिहार में बीजेपी गठबंधन को योगी फैक्टर का पूरा फायदा मिलेगा. उनके मुताबिक़ योगी फैक्टर बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में काम कर रहा है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दावा किया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता यूपी ही नहीं बल्कि विदेशों तक बढ़ी है. जहां पर भी सीएम योगी चुनाव प्रचार करने जाते हैं, वहां पर बीजेपी के साथ ही साथ सहयोगी दलों को भी पूरा पूरा लाभ मिलता है. यही वजह है कि पूरे देश में बतौर स्टार प्रचारक सीएम योगी की डिमांड रहती है. उन्होंने कहा है कि निवेश मंत्री होने के नाते मेरा विदेश आना जाना होता रहता है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि इस आधार पर मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है.


ओवैसी पर निशाना


वहीं, एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सीएम योगी को उन्हें पाकिस्तान परस्त साबित करने या खुद को योगी साबित करने की चुनौती पर कहा है कि इसे साबित करने की कोई जरुरत नहीं है. क्योंकि पहले असदुद्दीन ओवैसी ये बतायें कि उन्होंने अपने भाई पर क्या कार्रवाई की जिसने कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लें तो हिन्दुओं को साफ कर देंगे.


यूपी में धान खरीद में गड़बड़ियों पर हो रही कार्रवाई


यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि सूबे की सरकार किसानों को उनका अधिकार दिलाने और बिचौलियों का राज खत्म करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सरकार ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों के साथ लापरवाही और उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन भी जगहों से शिकायतें आ रही हैं, वहां सख्त कार्रवाई की जा रही है. बिचौलियों के साथ ही अफसरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इन कार्रवाई के ज़रिये यह संदेश देने की कोशिश है कि किसानों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


मिशन शक्ति पर आगरा पुलिस की निष्क्रियता, महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा गया, वीडियो वायरल होने के बाद होश में आया महकमा