लखनऊ. गाजियाबाद की घटना को लेकर योगी सरकार ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने गाजियाबाद के लोनी इलाके की घटना को विपक्ष की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देकर सपा सत्ता में आना चाहती है.


सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "लोनी की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर यूपी में विपक्ष खासकर सपा 2022 में सत्ता में आने के लिए बेताब है. भाजपा सरकार यूपी को एक बार फिर सांप्रदायिक शक्तियों का गढ़ नहीं बनने देगी जो कि सपा के शासन में देखा गया था."






राहुल और ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग
उधर, लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी विधायक ने दोनों नेताओं की टिप्पणी को लेकर उन पर रासुका के हत कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने राहुल और ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग भी की. 


कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
उधर, गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में ट्विटर इंडिया, पत्रकार और कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब के अलावा कांग्रेस नेता सलमान निजामी, शमा मोहम्मद और मसकूर उस्मानी, लेखक सबा नकवी, द वायर और ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें: