यूपी में आएगी नौकरियों की बहार, सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- 20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
यूपी सरकार के प्रवक्ता और एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर योजना के तहत 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की योजना है.
प्रयागराज. कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को योगी सरकार एमएसएमई के जरिए रोजगार मुहैया कराने की बड़ी तैयारी कर रही है. योगी सरकार आने वाले समय में युवाओं के लिए करीब 20 लाख रोजगार के रास्ते खोल रही हैं. यूपी सरकार के प्रवक्ता और एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसको लेकर जानकारी भी दी है.
"20 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार" उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर योजना के तहत 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की योजना है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में अनलॉक वन शुरु होने से लेकर अब तक एमएसएमई की साढ़े 7 लाख नई ईकाईयों को साढ़े 22 करोड़ का लोन वितरित किया जा चुका है.
"20 लाख नई इकाइयों को मिलेगा लोन" एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2021 तक 20 लाख नई इकाइयों को लोन देना है. उन्होंने कहा "बैंकों के जरिए इन नई बीस लाख इकाइयों को लगभग 50 हजार करोड़ का लोन मुहैया कराया जायेगा. जिससे 14 से 15 लाख रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा और बेरोजगार नौजवानों को इसका सीधे तौर पर लाभ भी मिल सकेगा."
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इसके तहत कई योजनाओं के जरिये लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि 'विश्वकर्मा सम्मान योजना', 'मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना' जैसी योजनाओं में जहां पहले बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर उन्हें टूल किट दी जाती है. वहीं उन्हें अब मुद्रा योजना से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की भी कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: