लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही रेप और हत्या की घटनाओं पर विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. अब इसे लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सफाई दी है.


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस दौरे को लेकर कहा, ''राजस्थान के अंदर जाने का शौक उनको (कांग्रेस नेता) नहीं पड़ा है. आप वहां जाइए जहां आपकी सरकार है. क्या हो रहा है वहां पर इसका जवाब देंगी प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी या शांत बैठी रहेंगी.''


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ''यूपी में आकर आप (कांग्रेस नेता) अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. कानून को हाथ में लेकर वो कानून व्यवस्था खराब न करें इसके लिए सरकार ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को सख़्त से सख़्त आदेश दिए हुए हैं.'' सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ 2022 का विधानसभा चुनाव दिख रहा है.


यह भी पढ़ें-


हाथरस कांड: पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे राहुल-प्रियंका, डीएनडी पर सुरक्षा बढ़ी, बॉर्डर सील


मायावती बोलीं- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन, सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ मठ भेजे केंद्र सरकार