प्रयागराज: प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रदेश के 825 विकास खंडों में बुधवार से किसान कल्याण मिशन की शुरुआत हो गई है. संगम नगरी प्रयागराज में भी भगवतपुर विकासखंड में कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित किसान मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कृषि यंत्रों और उन्नत बीजों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. किसान मेले में किसानों के लिए गोष्ठी और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.


इसके साथ ही साथ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से संवाद कर उन्हें उन्नत खेती और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जा रही है, ताकि वे आधुनिक कृषि यंत्रों से खेती कर अपनी आय को दोगुनी कर सकें. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थी उन्नतशील किसानों को प्रमाण पत्र सौंपा और उन्हें सम्मानित भी किया.


जय जवान जय किसान का नारा पूरा कर रही है सरकार


इस मौके पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा है कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने जो जय जवान जय किसान का नारा दिया था उसे मोदी सरकार पूरा कर रही है. मोदी और योगी सरकार किसानों की आय 2022 तक दोगुना करना चाहती है. लेकिन विपक्ष चाहता है कि किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से दूर रखा जाए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों को कई तरह से मदद कर रही है. जहां किसानों को कृषि यंत्रों उन्नत बीजों खाद पर सब्सिडी दी जा रही है, वहीं विभिन्न योजनाओं के जरिए भी उन्हें सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया जा रहा है. योगी सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार किसान कल्याण मिशन के जरिए किसानों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में कामयाबी हासिल करेगी.


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद में बड़ा घोटाला, आईपीएल के सट्टे में लगा दिया बिजली विभाग का पैसा, पढ़ें पूरा मामला