एक्सप्लोरर
Advertisement
मंत्री सुरेश खन्ना ने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, बोले- अब डालनी होगी कोरोना के साथ जीने की आदत
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हम सबको कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी.
सहारनपुर, बलराम पांडेय: कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ से विशेष हेलीकॉप्टर से सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना की जंग जीतकर अपने घर वापस लौट रहे सात लोगों से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें कोरोना जैसी बीमारी के साथ जीने की आदत डालनी होगी, जिसमें हमें मास्क का हमेशा प्रयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि सहारनपुर में बनने जा रही कोरोना टेस्टिंग लैब जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग लैब का अलग ही गेट होना चाहिए और इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग से गेट होना चाहिए. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इमरजेंसी सेवाएं भी जल्द चालू की जाएंगी, जिससे कि कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का भी इलाज समय से हो सके.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हजार के पार हो गया है, जबकि इलाज के दौरान 224 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 385 संक्रमित मरीज मिले. वहीं, सोमवार को भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion