सहारनपुर, बलराम पांडेय: कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ से विशेष हेलीकॉप्टर से सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना की जंग जीतकर अपने घर वापस लौट रहे सात लोगों से मुलाकात की.



इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें कोरोना जैसी बीमारी के साथ जीने की आदत डालनी होगी, जिसमें हमें मास्क का हमेशा प्रयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि सहारनपुर में बनने जा रही कोरोना टेस्टिंग लैब जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग लैब का अलग ही गेट होना चाहिए और इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग से गेट होना चाहिए.  कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इमरजेंसी सेवाएं भी जल्द चालू की जाएंगी, जिससे कि कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का भी इलाज समय से हो सके.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हजार के पार हो गया है, जबकि इलाज के दौरान 224 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 385 संक्रमित मरीज मिले. वहीं, सोमवार को भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी है.


यह भी पढ़ें: