UP Election 2022: अखिलेश यादव के 'अन्न संकल्प' पर बीजेपी नेता सुरेश राणा का तंज- घड़ियाली आंसू बहाने वालों को पहचानता है किसान
UP Election 2022: योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश राणा ने भी अखिलेश यादव के अन्न संकल्प पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि किसान के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों को किसान अच्छी तरह से पहचानते हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी की सियासत में किसान मतदाताओं पर सबकी नजर है. सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाथों में गेंहू और चावल लेकर अन्न संकल्प लिया और बीजेपी की सरकार को हटाने की अपील की. जिसके बाद सियासत गर्माती जा रही हैं. पहले तो सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन पर हमला बोलते हुए इसे स्वांग बताया और अब उनकी कैबिनेट के मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने भी अखिलेश पर निशाना साधा. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसान के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों को वो पहचानता है.
सुरेश राणा ने कसा अन्न संकल्प पर तंज
सुरेश राणा ने अखिलेश के अन्न संकल्प पर निशाना साधते हुए कहा कि "समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो उन्हें किसानों के हित के बारे में सोचने की फुर्सत ही कहां थी. उस समय उनके पास दंगे कराने के अलावा कुछ और काम नहीं था. किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों को किसान पूरी तरह पहचानता है."
योगी आदित्यनाथ ने बताया स्वांग
सुरेश राणा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी अखिलेश के अन्न संकल्प को स्वांग बता चुके हैं. सीएम योगी ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज 'अन्न' को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं." योगी ने कहा कि "इनके शासन काल में जो दंगे हुए उससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है, ये सिर्फ जिन्ना प्रेमी हैं"
क्या है अखिलेश का अन्न संकल्प?
सोमवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किसानों के लिए कई बड़े एलान किए थे. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. इसके साथ ही किसानों के लिए बीमा और पेंशन का भी इंतजाम किया जाएगा. इस एलान से पहले उन्होंने हाथों में अन्न (गेंहूं और चावल) लेकर अन्न संकल्प लिया. उन्होंने कहा- 'हम सभी संकल्प लेते हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे.'
यह भी पढ़ें-