सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि कानून को लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया है. शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे सूर्य प्रताप ने कहा कि विपक्षी दल कृषि कानून पर अफवाहें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून में किसानों की फसल के एंग्रीमेंट की बात की गई है, ना कि खेती या जमीन की. उन्होंने कहा कि विपक्ष तरह-तरह की भ्रांतियां फैला कर किसान को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. सूर्य प्रताप ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


"100 फीसदी गन्ने का भुगतान करने का इरादा"
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए चलाई गई योजना में 80 फीसदी अनुदान कृषि यंत्रों के लिए रखा है. इतना ही नहीं सरकार की मंशा है कि इस सत्र से पूर्व ही गन्ने का 100 फीसदी भुगतान कर दिया जाए. शाही ने कहा कि पहले की सरकारों में कई सालों का भुगतान लंबित रहता था.


उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से जिले के सात क्रय केंद्रों पर खरीद की गई थी. 8 अक्टूबर तक 520.1 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. धान के पोर्टल पर 5,744 किसानों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के खाते में 72 घंटे के अंदर धान के मूल्य का भुगतान करने के निर्देश सरकार ने दे दिए हैं. इसके अलावा यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से इन क्रय केंद्रों पर निगाह रखें ताकि किसी भी किसान का उत्पीड़न ना हो.


जयंत चौधरी पर निशाना
सूर्य प्रताप ने हाथरस में रालोद नेता जयंत चौधरी के जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जातीय आधार पर मुद्दा बनाकर संगठन को इकट्ठा कर ले जाना उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है.


ये भी पढ़ें:



प्रधानमंत्री जैसी चुस्त होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, इस वजह से हो रहा बदलाव


यूपी विधानसभा उपचुनाव 2020: कांग्रेस ने इन पांच सीटों के लिये अपने उम्मीदवारों का किया एलान, पढ़ें किसे मिला टिकट